ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरमार्ग पर गंदा पानी डालने की शिकायत

मार्ग पर गंदा पानी डालने की शिकायत

नवाबगढ़ गांव में मुख्य मार्ग पर गंदा पानी डालने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मार्ग पर डाले जा रहे गंदे पानी से जल्द निजात दिलाने की गुहार लगाई...

मार्ग पर गंदा पानी डालने की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 24 Sep 2019 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददातानवाबगढ़ गांव में मुख्य मार्ग पर गंदा पानी डालने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मार्ग पर डाले जा रहे गंदे पानी से जल्द निजात दिलाने की गुहार लगाई है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उन्हें गांव में बनी समस्या से अवगत कराया। बताया कि गांव का एक व्यक्ति अपने घर का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर छोड़ रहा है। उसके घर से निकलने वाला गंदा पानी पूरे मार्ग पर फैल रहा है। जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित होने के साथ बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने एसडीएम से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में कादिर, शाहजहां, शबीना, शबनम, उस्मान, सलीम, शमशाद, कृष्णा जोशी, सुरेश दत्त, कमला, दिलशाद, सत्या देवी, अरविंद आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें