ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकूड़ा कलैक्शन कार्य में अनियमितताओं की शिकायत

कूड़ा कलैक्शन कार्य में अनियमितताओं की शिकायत

पालिका प्रशासन के तहत बच्चों से कूड़ा कलेक्शन की शिकायत ह्यूमन राईट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से की है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे पालिका प्रशासन के खिलाफ...

कूड़ा कलैक्शन कार्य में अनियमितताओं की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 22 Jun 2019 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददातापालिका प्रशासन के तहत बच्चों से कूड़ा कलेक्शन की शिकायत ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से की है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे पालिका प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रेषित शिकायती पत्र में एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि पालिका प्रशासन के तहत नगर क्षेत्र में कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ियां लगाई गई हैं। जिनके माध्यम से वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। लेकिन, पालिका प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों में बच्चों से कूड़ा एकत्रित कराया जा रहा है। जिन बच्चों के स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण करने के दिन हैं, उन्हें दिनभर कूड़े की गाड़ियों में कूड़ा एकत्र करना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए पालिका की इस लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्र भेजने वालों में महासचिव भास्कर चुग भी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें