ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरडाकपत्थर में खुले में कूड़ा डालने की शिकायत

डाकपत्थर में खुले में कूड़ा डालने की शिकायत

नगर पालिका क्षेत्र का कूड़ा डाकपत्थर खादर बस्ती में बने ट्रेचिंग ग्राउंड में खुले में डाला जा रहा है। जिससे बस्ती में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ...

डाकपत्थर में खुले में कूड़ा डालने की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 02 Aug 2020 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका क्षेत्र का कूड़ा डाकपत्थर खादर बस्ती में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में खुले में डालने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। स्थानीय निवासी सलीम, महमूद, राम सिंह, प्रवीण, सुलोचना ने बताया कि हर रोज पालिका के सफाई कर्मचारी पांच से छह ट्रैक्टर ट्राली में कूड़ा भरकर यहां डाल देते हैं। ट्रंचिंग ग्राउंड के आसपास बस्ती के बच्चे खेलते हैं, जबकि कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से बस्ती में बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बीएल आर्य ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को कूड़ा गड्ढे में दबाने के निर्देश दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें