साहिया। हमारे संवाददाता
नवक्रांति स्वराज मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कालसी स्थित सेवा योजन कार्यालय में अव्यवस्थाओं की शिकायत मुख्यंमत्री से की है। उन्होंने कार्यालय में पंजीकरण सम्बंधी समस्या पर मुख्यमंत्री का ध्यान खींचते हुए कार्रवाई की मांग की है।
प्रेषित शिकायती पत्र के माध्यम से मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सेवा योजन विभाग प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम है। लेकिन, कालसी स्थित सेवा योजन कार्यालय में बेरोजगारों का पंजीकरण तक नहीं हो पा रहा है। जिससे युवा बेरोजगार कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बताया कि कालसी स्थित कार्यालय में सम्पूर्ण जौनसार-बावर क्षेत्र से युवा पंजीकरण कराते हैं। लेकिन, पिछले कई दिनों से कार्यालय में पंजीकरण करने वाले युवाओं के पंजीकरण स्वीकृत नहीं हो रहे हैं। जिससे युवाओं को सेवा योजन कार्यालय का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द मांग पर संज्ञान करते हुए युवाओं के हक में कार्रवाही का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में गंभीर सिंह चौहान, कुलदीप चौहान, दिनेश वर्मा, दिनेश शर्मा, अंकित चौहान, विरेंद्र आदि शामिल रहे।