ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरत्यूणी क्षेत्र में 17 दिन बाद बहाल हुई संचार सेवा

त्यूणी क्षेत्र में 17 दिन बाद बहाल हुई संचार सेवा

तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 17 दिन बाद संचार सेवा सुचारू होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। 23 अप्रैल को आकाशीय बिजली गिरने से कथियान...

त्यूणी क्षेत्र में 17 दिन बाद बहाल हुई संचार सेवा
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 10 May 2021 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 17 दिन बाद संचार सेवा सुचारू होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। 23 अप्रैल को आकाशीय बिजली गिरने से कथियान स्थित मोबाइल टावर में तकनीकी दिक्क्त आ गई थी।

उपभोक्ता सतपाल, पवन सिंह, आकाश, संदीप, रतन सिंह, सरदार, जगत सिंह, केदार सिंह, बतन सिंह, संतराम, सोनू शर्मा, अर्जून रावत, जयपाल सिंह, दलबीर, मंगशीरू, विजय सिंह, सुरेन्द्र, नयाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में संचार सेवा भगवान भरोसे चल रही है। 17 दिन पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से कथियान मोबाइल टावर खराब हो गया था। जिसकी बार-बार शिकायत करने के बाद 17 दिन बाद क्षेत्र में संचार सेवा ठीक हो सकी है। उन्होंने दूर संचार निगम के अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए क्षेत्र में संचार सेवा में सुधार की मांग भी की। उधर, संपर्क करने पर एसडीओ एलएस नेगी ने बताया कि टावर के साथ लाइन में भी कई जगह फॉल्ट आ गया था। जिसे ठीक करने में अधिक समय लग गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें