ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरवाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन ने वाणिज्यकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया

वाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन ने वाणिज्यकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया

उत्तराखंड वाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन ने ढांचा निर्धारण समेत अन्य मांगों को लेकर वाणिज्यकर कार्यालय डाकपत्थर में प्रदर्शन किया।...

वाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन ने वाणिज्यकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 11 Nov 2022 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड वाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन ने ढांचा निर्धारण समेत अन्य मांगों को लेकर वाणिज्यकर कार्यालय डाकपत्थर में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया जाता है तो व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे।

शुक्रवार को वाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर डाकपत्थर में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कर्मचारी एसोसिएशन ने शीघ्र कर्मचारियों का ढांचा निर्धारण करने की मांग की। साथ ही कार्य आवंटन करने की भी मांग उठाई। कहा कि लगातार कर्मचारी लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। लेकिन उच्चाधिकारी उनकी मांगों को टालते आ रहे हैं। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों ने शीघ्र मांगे न माने जाने पर व्यापक स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों में प्रांतीय अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्र जखमोला, शाखाध्यक्ष दौलतराम, मंत्री निर्मल सिंह नेगी, केंशव चंद्र उनियाल, मनमोहन नेगी, सुधीर कुमार, आरेंद्र पाल, ज्ञानसिंह, रविंद्र कुमार, शेखरसिंह, सुरेश कुमार, सचिन कुमार, संजय उपाध्याय आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें