ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरमहाविद्यालय चकराता ने शुरू की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

महाविद्यालय चकराता ने शुरू की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

कोरोना के प्रति जागरूकता को राजकीय महाविद्यालय चकराता ने राष्ट्र स्तरीय ऑन लाईन क्विज प्रतियोगिता शुरू की है। इसमें स्थानीय छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न राज्यों से बढ़चढ़ कर लोग हिस्सा ले रहे...

महाविद्यालय चकराता ने शुरू की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 11 May 2020 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के प्रति जागरूकता को राजकीय महाविद्यालय चकराता ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू की है। इसमें स्थानीय छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न राज्यों से बढ़चढ़ कर लोग हिस्सा ले रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने बताया कि लॉकडाउन के बीच छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कोविड-19 महामारी पर ऑनलाइन जागरूकता क्विज प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसमें उत्तराखंड प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा आदि प्रदेशों से सैंकड़ों लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। बताया कि ऑनलाइन क्विज में प्रतिभागियों से कोविड महामारी पर दस प्रश्न पूछे जा रहे हैं। जिनके 50 प्रतिशत सही उत्तर देने वालों को उनकी मेल पर ई-प्रमाण पत्र भेजकर सम्मानित भी किया जा रहा है। बताया कि प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से छात्र भाग ले रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें