पर्यटन स्थल थाना डांडा में स्वच्छता अभियान चलाया
चकराता के 24 युवाओं द्वारा संचालित 24 मोनाल संगठन ने चकराता के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल थाना डांडा और सनराइज, सनसेट प्वाइंट पर सफाई अभियान चला वहां...
चकराता के 24 युवाओं की ओर से संचालित 24 मोनाल संगठन ने चकराता के पर्यटनस्थल थाना डांडा और सनराइज, सनसेट प्वाइंट पर सफाई अभियान चला वहां फैले कूड़े को एकत्र कर केंट के ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंचाया।
क्षेत्र के 24 युवाओं द्वारा जनसेवा और सामाजिक हितों के कार्यों के लिए एक संगठन 24 मोनाल बनाया गया है। संगठन के अध्यक्ष विपिन तोमर ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह देख रहे थे कि पर्यटन स्थल ठाना डांडा और सनसेट प्वाइंट पर पर्यटकों द्वारा फैलाया कबाड़ इधर उधर फैल रहा था। इसी को देखते हुए संगठन ने वहां सफाई अभियान चलाया। संगठन के इस प्रयास की क्षेत्रवासियों ने प्रशंसा की है। अभियान में अध्यक्ष विपिन तोमर, उपाध्यक्ष चमन चौहान, अरविंद जोशी, राहुल रावत, सतपाल रावत, संजय रावत, जयपाल चौहान, काजल वर्मा, निकेश कुमार, चमन वर्मा, प्रियांशु, पूनम वर्मा आदि शामिल थे।
