चकराता जाने वाली सड़क बंद, दोनों ओर फंसे वाहन
चकराता जाने वाली सड़क अभी बंद पड़ी है। यहां सड़क पर पहाड़ी से मलबा आ गया है। इससे वाहन दोनों तरफ फंसे...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 12 Jul 2022 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें
चकराता जाने वाली सड़क अभी बंद पड़ी है। यहां सड़क पर पहाड़ी से मलबा आ गया है। इससे वाहन दोनों तरफ फंसे हैं।
जौनसार बावर में लगातार दरक रही पहाडियों का मलबा सडकों पर आने से यातायात बाधित हो रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को घंटों सडकों पर मलबा हटाने का इंतजार करना पड रहा है। मंगलवार को जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता सहित करीब चौदह मोटर मार्ग हनोल ठडियार, ककनोई, बेहमू, रायगी-कुल्हा, हइया-अलसी, कालसी- बैराटखाई, काहा -नेहरा-पुनहा, महासू देवता - थैना मोटर मार्ग, पडुलानी-मात्था, गडोल -सकरौल, कांडा-ट्यूटाड आदि मार्गों पर मलबा आने के कारण दोपहर तक बंद रहे। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
