हरियाली तीज के दरखाने में नेपाली व्यंजनो का लुत्फ लिया
तेलपुर में हरतालिका तीज पर्व की पूर्व संध्या पर महिला तीज कमेटी ने दरखाने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने गोर्खाली परिधान में नृत्य किया और पारंपरिक व्यंजन बनाए। मुख्य अतिथि...

हरतालिका तीज पर्व की पूर्व संध्या पर तेलपुर महिला तीज कमेटी ने एक निजी फार्म हाउस में दरखाने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें महिलाओं व बच्चों ने गोर्खाली पारंम्परिक परिधान में तीज को लहर आयो बरिलई..., चिटिक्कै भा छुनि..., पल्लरै सांइलो ले हत तेरिका सांइली रिमाई...,म त ढले ढले..., रूकुम मैकोट... आदि गोर्खाली गीतों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत प्रधान जीवनगढ़ रेखा शर्मा को खादा व गोर्खाली नौगैड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। बच्चों ने तीज के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिह्न दिया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के परंपरागत कार्यक्रम से संस्कृति जीवंत होती है।
दरखाने कार्यक्रम में सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक गोर्खाली व्यंजन सेल रोटी, काले चने, आलू की सब्जी और चटनी बनाई। तीज कमेटी की अध्यक्ष लक्ष्मी थापा ने बताया कि यह व्रत विशेष कर सुहागिनें अपने जीवनसाथी की दीर्घायु के लिए करती हैं। साथ ही ईश्वर से परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इस दिन आत्माशुद्धि के लिए सुहागिनें मंदिर में जाती हैं। इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने की परंपरा है। लाल रंग शक्ति का प्रतीक है। लाल रंग का परिधान दुल्हनें इस्तेमाल करती हैं। तीज के दिन सुहागिनें आभूषण और सोलह शृंगार करती हैं। नाचती, गाती और उत्सव मनाती हैं। इस दौरान कमला थापा, अनु थापा, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष जोगेंद्र शाह, विरेंद्र थापा, गजेंद्र थापा और विजय थापा आदि मौजूद रहे। फोटो विकानगर---22------विकासनगर के तेलपुर में सोमवार को हरितालिका तीज के दरखाने कार्यक्रम में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रेखा शर्मा को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




