ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरहोली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

होली को लेकर सहसपुर पुलिस ने मंगलवार को नागरिक गोष्ठी आयोजित की।

होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 27 Feb 2018 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश राठौर ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसे सभी लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि होली पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।सहसपुर थाने में गोष्ठी को संबोधित करते हुए राठौर बोले, होली पर जिस तरह लोग एक-दूसरे पर रंग लगाते हैं, ठीक उसी तरह हमारा समाज भी कई रंग में रंगा है। उन्होंने बताया कि होली पर सभी जगह पुलिस तैनात रहेगी और गश्त भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कहीं कोई हुड़दंग मचाता दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें