चकराता। हमारे संवाददाताहोली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चकराता थाना पुलिस ने नागरिकों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस ने नागरिकों से होली के त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। कहा कि होली के त्योहार पर क्षेत्र में अव्यवस्था फैलाने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। चकराता के थानाध्यक्ष अनूप सिंह नयाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में थानाध्यक्ष नयाल ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि होली का त्योहार आपसी एकता का संदेश देता है। आपसी भाईचारे को कायम रखना होगा। कहा कि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। सभी को मिल जुलकर होली के त्योहार को मनाना चाहिए। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित अरोरा, अनिल चांदना, राजेंद्र चौहान, ग्राम प्रधान टीकम सिंह, चमन चौहान, श्याम बोरा, एसआई जयेंद्र सती, पंकज कुमार, सुशील और रवि आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी