ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकच्चा मकान ढ़हा, महिला और बच्चों ने भागकर बचाई जान

कच्चा मकान ढ़हा, महिला और बच्चों ने भागकर बचाई जान

तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जीवनगढ़ गांव में मंगलवार दोपहर को एक कच्चा मकान ढ़ह गया। इस दौरान घर के अंदर एक महिला व उसके दो बच्चे खाना खा रहे थे। किसी तरह से बच्चों व महिला ने घर से बाहर भागकर जान बचाई।...

कच्चा मकान ढ़हा, महिला और बच्चों ने भागकर बचाई जान
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 15 Jan 2019 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जीवनगढ़ गांव में मंगलवार दोपहर को एक कच्चा मकान ढह गया। इस दौरान घर के अंदर एक महिला और उसके दो बच्चे खाना खा रहे थे। किसी तरह से बच्चों और महिला ने घर से बाहर भागकर जान बचाई। मकान ढहने से मजदूर परिवार का हजारों रुपये का सामान बरबाद हो गया। मकान के टूट जाने के बाद पूरा परिवार बेघरबार होकर खुले आसमान के नीचे आ गया है। मजदूर परिवार ने तहसील प्रशासन से राहत सहायता की मांग की है।जीवनगढ़ वार्ड नंबर नौ निवासी आलिम का कच्चा मकान है। मंगलवार को आलिम दिन में मजदूरी करने गया था। घर में उसकी पत्नी प्रवीन बानों और दो बच्चे खाना बना रहे थे। करीब ग्यारह बजे अचानक आलिम का मकान भरभरा कर गिर गया। इस दौरान पत्थर गिरने की आवाज सुनते ही दोनों बच्चे और आलिम की पत्नी प्रवीन ने किसी तरह घर से बाहर भागकर जान बचाई। किसी तरह से तीनों की जान बच जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। पूरा परिवार सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे आ गया है। आलिम की पत्नी प्रवीन ने बताया कि घर में न तो खाने का राशन बचा है न पहने के कपड़े बिस्तर व बर्तन बचे हैं। ऐसे में उनके सामने संकट खड़ा हो गया है। सर्दी के मौसम में बच्चों के साथ कहां जायें और क्या खायें। आलिम व उसकी पत्नी प्रवीन ने तहसील प्रशासन ने राहत सहायता देने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें