शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी किया वायरल
विकासनगर में एक पीड़िता ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में इंदौर में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी अमित चौहान ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर...

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली विकासनगर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने इंदौर में मुकदमा दर्ज कराया है। केस इंदौर से ट्रांसफर होकर विकासनगर कोतवाली पहुंचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर में पीडिता ने बताया कि उसकी बहन की शादी में उसकी मुलाकात अमित चौहान निवासी विकासनगर से वर्ष 2022 में हुई थी। उस समय वह फोटोग्राफर का काम करता था। जान-पहचान होने के बाद दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। इस दौरान एक बार आरोपी अमित चौहान उसके घर आया। उस दिन उसके घर पर कोई नहीं था। आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उसने उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मसूरी और देहरादून के होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक वह करीब डेढ़ साल तक डरा-धमकाकर अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। अपनी और परिवार की बदनामी के डर से उसने यह बात किसी से नहीं बताई। इसके बाद जब उसने आरोपी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद उसने आरोपी से दूरी बनाते हुए मिलना बंद कर दिया। लेकिन आरोपी के पास उसका अश्लील वीडियो था। उसने पिछले माह इंस्टाग्राम पर एक शुभम चौहान नाम की इंस्टाग्राम आईडी से उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिए। इसकी जानकारी उसे उसके परिचित से पता चली। बताया कि जब उसने अमित चौहान से इस संबंध में पूछा तो उसने कहा कि उसे इस बारे में कुछ पता नहीं है। पीड़िता के मुताबिक उसकी बहन ने शुभम चौहान नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज करके बात की तो आईडी धारक ने बताया कि उसी ने ही वीडियो और फोटो वायरल किए हैं। उसने वीडियो और फोटो हटाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। साथ ही उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि इंदौर से मुकदमा ट्रांसफर होकर विकासनगर कोतवाली आया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जिस अमित चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उसके एक माह पहले भी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आरोपी पहले भी पॉक्सो ऐक्ट में जेल जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।