ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरडोडा पोस्त की तस्करी के आरोपी कार चालक ने सीपीयू कर्मी को कुचलने का किया प्रयास

डोडा पोस्त की तस्करी के आरोपी कार चालक ने सीपीयू कर्मी को कुचलने का किया प्रयास

हरबर्टपुर देहरादून हाईवे पर शीतला नदी के पास वाहनों की तलाशी ले रहे सीपीयू कर्मियों ने तेज रफ्तार एक कार को तलाशी के लिए रोका। लेकिन कार चालक ने कार को रोकने के बजाय वाहन रोक रहे सीपीयू के कांस्टेबल...

डोडा पोस्त की तस्करी के आरोपी कार चालक ने सीपीयू कर्मी को कुचलने का किया प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 09 Jun 2019 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

कार की टक्कर में सीपीयू कर्मी हुआ घायल आरोपी एक कुंतल 15 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार विकासनगर। कार्यालय संवाददाताहरबर्टपुर- देहरादून हाईवे पर रविवार को शीतला नदी के पास वाहनों की तलाशी कर रहे सीपीयू कर्मियों ने एक तेज रफ्तार कार को तलाशी के लिए रोका। लेकिन कार चालक ने कार को रोकने के बजाय वाहन रोक रहे सीपीयू के कांस्टेबल को कुचलने का प्रयास करते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सीपीयू कांस्टेबल घायल हो गया। कार चालक ने आगे एक और कार को टक्कर मारकर फरार हो गया। सीपीयू कर्मियों और सहसपुर पुलिस ने आरोपी कार चालक का पीछा कर उसे जामनखाता के पास घेरकर पकड़ लिया। आरोपी की कार की तलाशी लेने पर कार में सात बोरों में एक कुंतल पंद्रह किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा, कांस्टेबल को टक्कर मारकर चोटिल करने और नारकोटिक्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को करीब साढ़े बारह बजे सीपीयू की टीम हरबर्टपुर- देहरादून हाईवे पर शीतला नदी के पास आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही थी। तभी देहरादून की ओर से तेज गति से एक कार हरबर्टपुर की ओर आ रही थी। सीपीयू कर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने सीपीयू कांस्टेबल मनोज को कुचलने का प्रयास किया। लेकिन मनोज कार के नीचे आने से तो बच गये। लेकिन कार की टक्कर से घायल हो गये। इसके बाद कार चालक तेजी से आगे बढ़ा। तभी हरबर्टपुर से देहरादून की ओर जा रही कार को भी कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार लोगों को भी हल्की चोटें आयी हैं। इसके बाद कार चालक मौके से कार सहित फरार हो गया। कार चालक हाईवे छोड़कर जामनखाता रोड की ओर भागने लगा। तभी सहसपुर थाने की चीता पुलिस के कर्मियों और सीपीयू कर्मियों ने कार चालक का पीछा कर जामनखाता के पास से घेरकर पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर कार से सात बोरों में एक कुंतल पंद्रह किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार चालक रामकेश पुत्र मौरी राम निवासी आरके पुरम कॉलोनी,निकट मिलन पार्लर अंबाला रोड कैथल हरियाणा को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। जहां आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। प्रभारी इंचार्ज थाना सहसपुर कविंद्र सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। घायल कांस्टेबल मनोज कुमार को सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी है। दूसरी कार में सवार लोग तहरीर देंगे तो आरोपी चालक रामकेश के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया जायेगा। कार को सीज कर दिया है। पुलिस की टीम में सीपीयू एसआई ललित बोहरा, कांस्टेबल जितेंद्र, पुलिस कांस्टेबल संदीप व सुनील मलिक शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें