ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरऑक्सीजन के लिए धोखाधड़ी हुई तो करें शिकायत

ऑक्सीजन के लिए धोखाधड़ी हुई तो करें शिकायत

ऐसी शिकायतों पर लक्सर पुलिस अब तत्काल कार्रवाई करेगी। पुलिस ने ऐसी सूचना देने के लिए प्रभारी निरीक्षक...

ऑक्सीजन के लिए धोखाधड़ी हुई तो करें शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 04 May 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

इस समय चारों तरफ कोरोना के चलते हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत अस्पतालों में बेड व वेंटिलेटर के अलावा ऑक्सीजन के सिलेंडर और एंबुलेंस के लिए हो रही है। कई जगहों पर इन्हें कई गुना महंगे दामों पर देने के साथ ही इनके नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायतें भी आ रही हैं। ऐसी शिकायतों पर लक्सर पुलिस अब तत्काल कार्रवाई करेगी। पुलिस ने ऐसी सूचना देने के लिए प्रभारी निरीक्षक का सीयूजी नंबर 9411112837 व एसएसआई का मोबाइन नंबर 9997144987 जारी किए हैं। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि संकट की इस घड़ी में अगर किसी ने जरुरत के सामान की कालाबाजारी या धोखाधड़ी की तो पुलिस उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें