ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरजोगियो गांव में शोपीस बना है बीएसएनएल टॉवर

जोगियो गांव में शोपीस बना है बीएसएनएल टॉवर

ग्राम सभा जोगियो में बीएसएनएल का मोबाइल टॉवर मात्र शोपीस का काम कर रहा है। आए रोज टॉवर में फॉल्ट आने से संचार सेवा ठप हो जा रही है। परेशान ग्रामीणों ने निगम के महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर नेटवर्क...

जोगियो गांव में शोपीस बना है बीएसएनएल टॉवर
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 10 Oct 2019 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम सभा जोगियो में बीएसएनएल का मोबाइल टॉवर शोपीस बना हुआ है। अक्सर टॉवर में फॉल्ट से संचार सेवा ठप हो रही है। परेशान ग्रामीणों ने निगम के महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर नेटवर्क समस्या के समाधान की मांग की है। प्रेषित पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगा बीएसएनएल का मोबाइल टॉवर जोगियो सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को संचार सेवा दे रहा है। इन गांवों में अन्य किसी प्राइवेट नेटवर्क की सुविधा नहीं है। लेकिन, आये दिन मोबाइल टॉवर बंद रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में कई बार निगम प्रबंधन से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने महाप्रबंधक का ध्यान समस्या की ओर खींचते हुए जल्द समाधान की गुहार लगाई है। पत्र भेजने वालों में वीरेंद्र सिंह, अमर सिंह, सरदार सिंह, कुंवर सिंह, राजेश, कमल, भगत सिंह, सुरेंद्र, कौशल सिंह, भाव सिंह, रणवीर, जयपाल, आनंद सिंह, सब्बल सिंह, कुंवर सिंह, सुरेश सिंह, नवीन, विपिन, अमर सिंह, कुंदन सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें