संक्षिप्त समाचार
आप नेता ने बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया विकासनगर। गुरुवार को हरबर्टपुर निवासी एक युवती ने आप के वरिष्ठ नेता पूर्व आईपीएस अधिकारी अनंतराम चौहान...
आप नेता ने बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया
विकासनगर। गुरुवार को हरबर्टपुर निवासी एक युवती ने आप के वरिष्ठ नेता पूर्व आईपीएस अधिकारी अनंतराम चौहान को फोन पर सूचना दी कि उसकी सत्तर वर्षीय दादी कोरोना पीड़ित है। जिसे देहरादून अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की जरुरत है। जिस पर आप नेता चौहान ने तत्काल महिला के घर निशुल्क ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस भेजकर महिला को देहरादून के लिए रवाना किया। साथ में पीड़ित परिवार को मास्क व सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया।
--
छरबा गांव में किया सेनेटाइजेशन
विकासनगर। आप नेत्री डिम्पल सिंह की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव को छरबा गांव में सेनेटाइजेशन कराया गया। उनकी टीम ने गांव में घर-घर सेनेटाइजेशन करते हुए ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव को जागरूक भी किया। टीम में प्रतीक सक्सेना, गुलफाम अहमद, रामपाल राठौर, राहुल भट्ट, इंद्रेश कुमार आदि शामिल रहे।
----
पालिका का सेनेटाइजेशन अभियान जारी
विकासनगर। नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर की ओर से कोरोना काल के दौरान सेनेटाइजेशन अभियान जारी है। पालिका टीम प्रत्येक दिन नगर क्षेत्र के वार्डों सहित मुख्य बाजार और सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज कर रही है। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में डेंगू से बचाव को फॉगिंग भी कराई जा रही है। टीम में मो. आजम, रवि कुमार, सचिन आदि शामिल रहे।
----
मार्ग सुधारीकरण की मांग
कालसी। चैइता बैंड से लोरली अस्टाड़ मोटर मार्ग खस्ताहाल स्थिति में है। इससे मार्ग पर सफर जोखिमभरा साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने लोनिवि के ईई को पत्र भेजकर मार्ग के सुधारीकरण की गुहार लगाई है। पत्र भेजने वालों में पूरण सिंह, बालम चौहान, वीरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
----
नाले की सफाई की मांग
कालसी। व्यास नहरी हरिपुर में निकासी नाले की सफाई न होने से नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने मामले में काबिना मंत्री सतपाल महाराज को पत्र भेजकर नाले की गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में मंगल सिंह, सुभाष, हरपाल, मेहर सिंह, बलीराम आदि शामिल रहे।
----
जमनपुर आईटीआई रोड व नाला बदहाल
सेलाकुई। जमनपुर आईटीआई रोड बदहाल है। मार्ग उबड़ खावड़ होने के साथ ही मार्ग किनारे नाला क्षतिग्रस्त है। जिससे नाले का गंदा पानी सडकों पर बहने से लोग परेशान रहते हैं। नाले के गंदे पानी की दुर्गंध से बीमारी फैलने, नाले में खतरनाक मच्छरों के पैदा होने से डेंगू जैसी महामारी का लोगों में भय बना रहता है। स्थानीय लोगों सुमन बडोला, इकबाल, तुलाराम जोशी, नरेंद्र राणा ने नाले के निर्माण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।