ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकेदारनाथ यात्रा को पुलिस ने शुरू कीं तैयारियां

केदारनाथ यात्रा को पुलिस ने शुरू कीं तैयारियां

आगामी केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियां शुरू का ली है। पुलिस उपाधीक्षक ने प्रोजक्ट मैनेजरों के साथ बैठकर आवश्यक दिशा...

केदारनाथ यात्रा को पुलिस ने शुरू कीं तैयारियां
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागWed, 23 Mar 2022 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियां शुरू का ली है। पुलिस उपाधीक्षक ने प्रोजक्ट मैनेजरों के साथ बैठकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। ताकि यात्रा शुरू होने से पूर्ण सभी तैयारियां पूर्ण की जा सके।

आगामी 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने है। पुलिस विभाग स्तर से यात्रा व्यवस्थाओं की पूर्ण तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने स्थानीय स्तर पर आवश्यक तैयारियां व गोष्ठियां आयोजित करने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए थे। इसी कड़ी में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने आगामी यात्रा सीजन को सुगम/सुदृढ़ एवं व्यवस्थित किए जाने के लिए जनपद की विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं सड़क सुरक्षा प्रबन्धकों के साथ बैठक की। जिसमें सीओ ने संकरी सड़कों का समय से चौड़ीकरण, पूर्व में हुए सड़क चौड़ीकरण के कारण हुए गड्डों को भरने एवं डामरीकरण करने तथा सड़क किनारे रखी सामग्री इत्यादि को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उपास्थित प्रबन्धकों ने यथासमय से कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर निरीक्षक यातायात श्याम लाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग प्रदीप सिंह चौहान, चौकी प्रभारी जवाड़ी बाईपास दिनेश सिंह सती समेत निर्माणदायी संस्थाओं के प्रबंधक मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें