ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरगरीब-शोषित वर्ग के मसीहा थे भीमराव अंबेडकर

गरीब-शोषित वर्ग के मसीहा थे भीमराव अंबेडकर

भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर राजकीय हाई स्कूल रुद्रपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को गर्म...

गरीब-शोषित वर्ग के मसीहा थे भीमराव अंबेडकर
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 06 Dec 2019 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर राजकीय हाईस्कूल रुद्रपुर में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़े, जूते, मोजे वितरित किए गए। विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डा. अमित अग्रवाल ने कहा कि भीमराव आंबेडकर का नाम युगों-युगों तक याद किया जाएगा। कहा कि डा. अंबेडकर गरीबों, शोषित वर्ग के मसीहा थे, जिन्होंने पूरा जीवन इस वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया। विशिष्ट अतिथि जौनसार-बावर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर ने छात्रों से कहा कि बाबा साहेब के मार्ग पर चलते हुए सभी एकजुट होकर राष्ट्रहित के लिए कार्य करें। बताया कि हम असामाजिक तत्वों की मानसिकता को समझें, वे नहीं चाहते कि भारत के लोग एक होकर तरक्की करें। कार्यक्रम के संयोजक जयपाल, विद्या देवी एवं उपासना की ओर से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर, जूते और मोजे वितरित किए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य एसपी खंडूड़ी, राकेश कन्नौजिया, शाकिर अहमद, पूजा मौर्य शर्मा, टीएन कश्यप, जयप्रकाश मिश्रा, जीलए धोरियाल मौजूद रहे।छात्रों को दी डा. आंबेडकर के जीवन की जानकारीसरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में डा. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्र-छात्राओं को बाबा साहेब के जीवन की जानकारी दी। बताया कि तत्कालीन समाज में कुछ लोगों ने अंबेडकर को एक वर्ग विशेष के नेता के तौर पर प्रचारित किया, लेकिन वास्तविक तौर पर वे सर्व समाज के महान मार्गदर्शक थे। इस दौरान अंशु, मनीष, हिमांशु, शिवानी, मनप्रीत, प्राची, वंशिका, रोहित गुप्ता, नरेश, अवधेश, तपेंद्र, कमलेश, दीपक, सागर, अखिलेश, कालिका प्रसाद, ललित मोहन, अनिल आदि मौजूद रहे।समाज सुधारक थे डा. आंबेडकरडा. भीमराव आंबेडकर जन चेतना समिति अंबेडकर भवन नंबरपुर-जस्सोवाला में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कि डा. अंबेडकर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक थे। इस दौरान विजयपाल सिंह आजाद, अकरम सलमानी, संकटेश्वर प्रसाद, कालूराम, रमेश, सागर, देशराज, नीतू, मीना देवी, विमला, सरोज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें