ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरभागवत कथा के श्रवण से दूर हो जाते हैं सारे कष्ट: शिवोहम

भागवत कथा के श्रवण से दूर हो जाते हैं सारे कष्ट: शिवोहम

हरिओम आश्रम परिवार के तहत शिव शक्ति विहार बायां खाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास ने कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणी के जन्मों जन्मांतर के पाप...

भागवत कथा के श्रवण से दूर हो जाते हैं सारे कष्ट: शिवोहम
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 05 Feb 2019 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सेलाकुई। हमारे संवाददाताहरिओम आश्रम परिवार के तहत शिव शक्ति विहार बायां खाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास ने कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणी के जन्मों जन्मांतर के पाप दूर हो जाते हैं। मंगलवार दोपहर कथा के दूसरे दिन की शुरुआत कथा व्यास शिवोहम बाबा ने प्रभु श्री हरि के भजन से की। उनके मुख से प्रभु को समर्पित मेरे तो माखन गोपाल.. ने मौजूद श्रद्धालुओं को भाव विभोर होकर झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद कथा कहते हुए कथा व्यास ने श्रद्धालुओं से नियमित रूप से भागवत कथा का श्रवण करने का आह्वान किया। कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण सभी शास्त्रों तथा धार्मिक ग्रंथों में महान है। इस पुराण को सुनने मात्र से ही पाप नष्ट हो जाते हैं, ओर मनुष्य को शोक, क्लेश, दु:ख आदि नहीं भोगने पड़ते। इसके बाद उन्होंने राजा परीक्षित का जन्म सहित तमाम प्रसंगों का भी सुंदर वर्णन किया। कथा में विमला देवी, रेखा भट्ट, मंजू देवी, निहारिका सिंह, सुशीला, बीना, सुनीता कैंतूरा, सुनीता सकलानी, सुनीता, राधा, सुमित्रा, शशि लता, सोनिया भट्ट, सोनिया जुयाल, लक्ष्मी, पुष्पा रतूड़ी, आशा कंडारी, ज्योति, हरमीत आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें