ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरनिशुल्क नेत्र जांच शिविर का क्षेत्रवासियों ने उठाया लाभ

निशुल्क नेत्र जांच शिविर का क्षेत्रवासियों ने उठाया लाभ

अमृतसर आई क्लिनिक देहरादून के तहत आर्य समाज चकराता में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दर्जनों लोगों की आंखों की जांच कर उचित परार्मश...

निशुल्क नेत्र जांच शिविर का क्षेत्रवासियों ने उठाया लाभ
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 11 Jun 2019 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

चकराता। हमारे संवाददाताअमृतसर आई क्लीनिक देहरादून के तहत आर्य समाज चकराता में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दर्जनों लोगों की आंखों की जांच कर उचित परार्मश दिये। चकराता स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारम्भ आर्य समाज के प्रधान तीर्थ कुकरेजा और उपप्रधान अंजुला जैन ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने अमृतसर आई क्लीनिक के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रवासियों से बढ़चढ़ कर शिविर का लाभ उठाने की बात कही। इसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टर एनएस जंगपांगी ने 72 से अधिक लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें उचित परार्मश भी दिये। इस दौरान लोगों को निशुल्क दवा भी बांटी गई। इस दौरान पंद्रह मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत भी पाई गई। जिन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस मौके पर सुनील जोशी, जोया, आस्था आर्य, पंकज त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें