ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरस्वरोजगार से आत्म र्निभर बनें : राकेश कुमार

स्वरोजगार से आत्म र्निभर बनें : राकेश कुमार

ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान शंकरपुर में आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटे गये। बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक खादी बोर्ड राकेश कुमार...

स्वरोजगार से आत्म र्निभर बनें : राकेश कुमार
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 28 Feb 2018 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान शंकरपुर में आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटे गये। बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक खादी बोर्ड राकेश कुमार ने प्रतिभागियों को स्वरोगार के प्रति प्रेरित किया। शंकरपुर संस्थान परिसर में उद्यमिता विकास पर आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन संस्थान की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 24 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का लाभ उठाने की बात कही। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की गई हैं। जिनका लाभ उठाकर ग्रामीण युवा घर बैठे अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं। ओबीसी आरसेटी के निदेशक ललित कुमार गुप्ता ने भी प्रतिभागियों से उद्यमिता विकास पर आधारित शिविर में प्राप्त ज्ञान का लाभ अपने जीवन में उठाने की बात कही। इस मौके पर सुनीता सिंघल, सरदार सिंह, हरीश, धनवीर, अकुल, पूरण, फरमान, ब्रजमोहन, शुभम पाल, गुलाम, राजेश, सरस्वती, दयाल, मयंक, सुशीला, प्रवेश, हिमांशु, सुनील, महावीर, मोहन, सचिन, रोहित आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें