ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। पछुवादून से लेकर जौनसार बावर तक सभी जगह बैंकों पर दूसरे दिन भी ताले लटके रहे। विकासनगर में बैंक कर्मियों ने एसबीआई...

बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 01 Feb 2020 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

हड़ताल दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे क्षेत्र के बैंक कर्मचारीबैंकों के बंद रहने से ग्राहकों को उठानी पड़ी परेशानी विकासनगर। कार्यालय संवाददातायूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। पछुवादून से लेकर जौनसार बावर तक सभी जगह बैंकों पर दूसरे दिन भी ताले लटके रहे। विकासनगर में बैंक कर्मियों ने एसबीआई के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूएफबीयू के आह्वान पर बैंकों की हडताल दूसरे दिन भी जारी रही। सभी बैंकों में दूसरे दिन भी ताले लटके रहे। बैंकों के अधिकारी कर्मचारी पुरानी पेंशने बहाल करने, लंबित वेतन समझौता लागू करने सहित बारह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित हैं। बैंक कर्मियों ने शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक के बाहर प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक इंप्लाई ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कांतिराम नौटियाल ने कहा कि सरकार लगातार तानाशाही रवैया अपना रही है। बैंक अधिकारी कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। जिससे मजबूर होकर बैंक अधिकारी कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। कहा कि यदि अब भी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि बैंकों के बंद रहने से आम जनता को दिक्कतें होती हैं। लेकिन बैंक कर्मियों की भी अपनी मजबूरी है। सरकार बैंक कर्मियों के हितों की अनदेखी कर रही है। जिसके चलते बैंक कर्मियों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों में ललित गुप्ता, राकेश गोयल, बारुसिंह, राजेश जोशी, कलमसिंह तोमर, गौतम, अजय सिंह, टीकम सिंह रावत, सरदार सिंह खन्ना, वासिब रहमान आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें