Awareness Campaign for Truck Drivers on Road Safety in Selakui ट्रक चालकों को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAwareness Campaign for Truck Drivers on Road Safety in Selakui

ट्रक चालकों को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

सेलाकुई,संवाददाता। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से सेलाकुई में ट्रक यूनियन के वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरा

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 30 Aug 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक चालकों को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से सेलाकुई में ट्रक यूनियन के वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान चालकों को सड़क पर वाहनों को तेज गति और लापरवाही से न चलने की सलाह दी गई। परिवहन कर अधिकारी महावीर सिंह नेगी ने कहा कि निरंतर सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। जिससे न केवल जान माल का क्षति होती है, बल्कि आर्थिक रूप से भी नुकसान होता है। सड़कों पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे वाहनों के दबाव के कारण व सड़क के नियमों के प्रति अनुशासनहीनता के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। भारत में प्रति वर्ष करीब एक लाख अस्सी हजार से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण असमय मौत के शिकार हो रहे हैं।

जिसका औसत प्रति दिन करीब पांच सौ मौतें सड़क दुर्घटनाओं से हो रही हैं। बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही से अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसलिए चालकों को जागरूक होना बहुत आवश्यक है। इस दौरान एसआरटीओ अनिल नेगी सहित ट्रक यूनियन के सदस्य और चालक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।