ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरअतर शाह ने गीत से किया जागरूक

अतर शाह ने गीत से किया जागरूक

कोरोना को लेकर लोक गायक भी लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में जौनसार-बावर क्षेत्र के लोक गायक अतर शाह का गीत भी इन दिनों क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहा...

अतर शाह ने गीत से किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 16 May 2020 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना को लेकर लोक गायक भी लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में जौनसार-बावर क्षेत्र के लोक गायक अतर शाह का गीत भी इन दिनों क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहा है।

जौनसार बावर क्षेत्र में हारूल किंग कहे जाने वाले लोक गायक अतर शाह ने पंद्रह दिन पूर्व कोरोना से बचाव के साथ पलायन का संदेश देता एक गीत सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसे मात्र पंद्रह दिनों में हजारों लोग देख चुके हैं। लोक गायक ने अपने गीत देश-विदेशों दी बुरी चली कोरोना बीमारी, शहिरे छोडिके गांव आएंगे जौनपुरी-जौनसारी.. में कोरोना के बीच शहरों में बसे पहाड़ के लोगों की घर वापसी का वर्णन किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने गीत के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने का काम भी किया है। अतर शाह के इस गीत को क्षेत्र में बढ़चढ़ कर देखा जा रहा है। साथ ही, क्षेत्रवासी लोक गायक की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें