लक्खनवाला में राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब बीस मीटर अंदर एक बाग में आम, लीची और कटहल के हरे पेड़ों पर आरियां चला दी गई। मौके पर करीब दस पेड़ों के ठूंठ पड़े हैं। कुछ पेड़ों की लकड़ी भी बाग में ही पड़ी हुई है। हैरानी की बात है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे इस बाग में हरे पेड़ों के अवैध पातन पर उद्यान विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
जानकारी के अनुसार लक्खनवाला में एक बाग में आम के हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से आरियां चलाई जा रही हैं। शुक्रवार को धड़ल्ले से पेड़ काटे गए। बाग स्वामी ने उद्यान विभाग से उम्रदराज हो चुके तीन पेड़ों को काटने की अनुमति ली थी, लेकिन जिन पेड़ों को काटने की अनुमति ली गई है, उनके बजाय फलदार पेड़ों को काटा जा रहा है। अभी तक बाग से दस पेड़ काटे जा चुके हैं। गुरुवार को शिकायत मिलने पर उद्यान निरीक्षक जांच को पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने हरे पेड़ों के अवैध पातन को रोकने के निर्देश दिए, बावजूद इसके शुक्रवार को भी हरे पेड़ों का पातन जारी रहा। उधर, उद्यान निरीक्षक इंदुभूषण कुमोला ने बताया कि तीन पेड़ों के पातन की अनुमति दी गई थी, लेकिन अधिक पेड़ों के काटे जाने की शिकायत मिली है। बाग स्वामी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।