ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरचौरास पुल मामले में आर्यन ग्रुप ने किया प्रदर्शन

चौरास पुल मामले में आर्यन ग्रुप ने किया प्रदर्शन

श्रीनगर चौरास मोटर पुल से एचएनबी गढ़वाल विवि के चौरास परिसर तक लिंक मार्ग बनाने की मांग को लेकर उपजे विवाद ने व्यापक रूप ले लिया है। बुधवार सुबह आर्यन ग्रुप कार्यकर्ताओं ने मंडी चौक पर श्रीनगर गढ़वाल...

चौरास पुल मामले में आर्यन ग्रुप ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 27 Dec 2017 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर चौरास मोटर पुल से एचएनबी गढ़वाल विवि के चौरास परिसर तक लिंक मार्ग बनाने की मांग को लेकर उपजे विवाद ने व्यापक रूप ले लिया है। बुधवार सुबह आर्यन ग्रुप कार्यकर्ताओं ने मंडी चौक पर श्रीनगर गढ़वाल लोनिवि के अधिशासी अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, अधिशासी अभियंता के पुतले को भी आग के हवाले किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सुमित नेगी के नेतृत्व में मंडी चौक पर एकत्र कार्यकर्ताओं ने मामले में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुल से लिंक मार्ग बनाने की मांग को लेकर छात्र शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे लेकिन उन्हें उग्र होने के लिए जबरन उकसाया गया। उन्होंने छात्र नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को झूठा ठहराते हुए कहा कि मुकदमे वापस लिए जाएं। इतना ही नहीं, उन्होंने मुकदमे वापस न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। प्रदर्शन में अमित मिश्रा, दीपक कुमार, राकेश ठाकुर, शंकर, सौरभ उनियाल, जीतेन्द्र नेगी, विनीत, रोहित रोहिला, नरेन्द्र तोमर, रिंकू, विजय, आनंद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें