Arson Attack on Paint Shop in Vikasnagar CCTV Captures Culprits पेंट की दुकान पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsArson Attack on Paint Shop in Vikasnagar CCTV Captures Culprits

पेंट की दुकान पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

विकासनगर के अंबाड़ी में शरारती तत्वों ने एक पेंट की दुकान पर आग लगा दी। दुकान के मालिक मोहम्मद बाकिर ने CCTV फुटेज में दो बाइक सवारों को पेट्रोल डालते और आग लगाते हुए देखा। आग दुकान के अंदर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 3 Dec 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on
पेंट की दुकान पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंबाड़ी में शरारती तत्वों ने एक पेंट की दुकान के शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शुक्र है कि आग अंदर तक नहीं पहुंची, नहीं तो लाखों का नुकसान हो सकता था। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद बाकिर पुत्र मोहम्मद अली निवासी जलालिया अंबाडी की पेंट की दुकान है। बाकिर सोमवार रात को करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर चले गए थे। सुबह जब करीब पौने सात बजे वह दुकान पहुंचे तो दुकान के शटर पर आग लगने के निशान दिखाई दिए। हालांकि शटर खोला तो अंदर सारा सामान सुरक्षित मिला। बाकिर के मुताबिक जब उन्होंने दुकान में लगा सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो दो लोग बाइक से आए और दुकान के पास रुककर उन्होंने पहले शटर पर पेट्रोल डाला और इसके बाद आग लगाकर चले गए। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।