ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरनशे की लत से नौकरी छोड़ स्मैक तस्करी में उतरा

नशे की लत से नौकरी छोड़ स्मैक तस्करी में उतरा

पहले नशे की लत से निजी बस में कंडक्टर की नौकरी छोड़ी, फिर घर का खर्चा चलाने के लिए छरबा का युवक स्मैक तस्करी में उतर गया। पुलिस की गिरफ्त में आए छरबा के रेड़ापुर निवासी अमजद खान पुत्र गुलजार खान की...

नशे की लत से नौकरी छोड़ स्मैक तस्करी में उतरा
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 01 Aug 2018 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले नशे की लत से निजी बस में कंडक्टर की नौकरी छोड़ी, फिर घर का खर्चा चलाने के लिए छरबा का युवक स्मैक तस्करी में उतर गया। पुलिस की गिरफ्त में आए छरबा के रेड़ापुर निवासी अमजद खान पुत्र गुलजार खान की दास्तां किसी फिल्मी कहानी की तरह है। इससे इस बात की तस्दीक होती है कि नशे के सौदागर उत्तराखंड में किस तरह अपना जाल फैलाकर युवाओं को नशे की गिरफ्त में ले रहे हैं। यह वाकई चिंता का विषय है और इस पर पुलिस के साथ ही लोगों को सजग होने की जरूरत है।सहसपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात अंतर्राज्यीय सीमाओं पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। यूपी की सीमा से लगे दर्रारीट बैरियर पर पुलिस तलाशी अभियान चला ही रही थी कि एक संदिग्ध यूपी की ओर से आने लगा। पुलिस ने उसे इशारा कर बुलाया तो वह इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगा। मगर, पहले से मुस्तैद पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी से पुलिस ने सात ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी अमजद खान के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ सहसपुर नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी पहले बस कंडक्टर था। लेकिन, नशे की लत पड़ने पर उसे नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद वह मजदूरी करने लगा। मगर, जब इससे घर का खर्चा नहीं चला तो वह नशे की तस्करी करने लगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने युवाओं से नशे की प्रवृत्ति से बचने की अपील भी की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें