ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरस्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने की अपील

स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने की अपील

नगर पालिका हरबर्टपुर के ग्रीन हरबर्टपुर, क्लीन हरबर्टपुर मिशन को सफल बनाने में पालिका ने महिला समूहों का सहयोग मांगा है। सोमवार सुबह ईओ एलम दास ने स्वयं सहायता समूहों की बैठक लेते हुए स्वच्छता...

स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 24 Sep 2018 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका हरबर्टपुर के ग्रीन हरबर्टपुर, क्लीन हरबर्टपुर मिशन को सफल बनाने में पालिका ने महिला समूहों का सहयोग मांगा है। सोमवार सुबह ईओ एलम दास ने स्वयं सहायता समूहों की बैठक लेते हुए स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने की अपील की। पालिका कार्यालय में आयोजित महिला समूहों की बैठक में क्षेत्र के आठ समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। ईओ एलमदास ने महिला समूहों को पालिका प्रशासन के स्वच्छता पखवाड़े की जानकारी दी। कहा कि हमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के साथ पॉलीथीन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी देनी होगी। उन्होंने पालिका अंर्तगत कार्य कर रहे महिला समूहों से जागरुकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहयोग निभाने की अपील की। बताया कि स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों में से एक को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला समूह को पालिका प्रशासन की ओर से पुरुस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में पूनम कंसल, नीलम रोहित, मंजू, एकता तिवारी, सुधा नेगी, रुचिका बहुगुणा, स्वाति, अल्का डालाकोटी, सीमा नेगी, हिमानी, संगीता, मधु, रविता, कविता थापा, अनीता अग्रवाल, महेश्वरी बिष्ट, रेखा राणा, निर्मला देवी, पवन थापा, रविन्द्र कुमार, साहना आदि माजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें