ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगररंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विधायालय कोरुवा में वार्षिकोत्सव धूमधाम सेमनाया गया। विद्यालय की छात्राओं नें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर...

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 27 May 2019 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरुवा में वार्षिकोत्सव साहिया।हमारे संवाददाता कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोरुवा में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं नें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ छात्र छात्राओं को अपने पारंपरिक रीति रिवाजों, संस्कृति के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। इस दौरान ग्रामीणों नें कस्तुरबा गांधी विधायलय को जूनियर से हाईस्कूल में उच्चीकरण करने की मांग की है।वार्षिकोत्सव का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत व ग्राम प्रधान कोरुवा सुनीता तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में छात्राओं ने गणेश व सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत गाकर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। छात्राओं ने जौनसारी, गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी, हिमाचली गीत नृत्यों से सभी का मनमोहा। उप शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी दानू ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रशंसा की। कहा कि बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दे जो आगे चलकर देश के विकास में योगदान दे सकें। कार्यक्रम में बेटी पढाओ बेटी बचाओ पर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति देकर छात्राओं ने खूब तालियां बटोरी। मौके पर जिला समन्वयक राकेश उनियाल ,संकुल समन्वयक वीरेन्द्र सिह तोमर, दर्शन सिंह तोमर, मोहन सिंह तोमर, सरदार सिंह तोमर, सन्तन सिंह तोमर, आनन्द सिंह तोमर, नीतु चौहान ,दीवान सिंह रावत, दयापाल सिंह, केशर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें