Anger Grows Among Villagers as Road Construction Delayed for 2 5 Months टेंडर के ढाई माह बाद भी सड़क का काम शुरू नहीं , Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAnger Grows Among Villagers as Road Construction Delayed for 2 5 Months

टेंडर के ढाई माह बाद भी सड़क का काम शुरू नहीं

तहसील क्षेत्र के ग्राम शूनीर में मोटर मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर हुए ढाई माह हो गए हैं, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों ने ईई से कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने एक सप्ताह में काम शुरू कराने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 26 Dec 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on
टेंडर के ढाई माह बाद भी सड़क का काम शुरू नहीं

त्यूणी, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के ग्राम शूनीर के मोटर मार्ग के लिए टेंडर हुए ढाई माह बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए ईई से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, अधिशासी अभियंता मनीष त्रिपाठी ने ठेकेदार की अर्नेस्ट मनी जब्त करने के निर्देश दिए हैं। दारागाड-कथियान मोटर मार्ग पर निमगा से शूनीर गांव के लिए पांच किलोमीटर सड़क निर्माण के टेंडर दस अक्तूबर को हो गए थे। तब से ठेकेदार की ओर से सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। ग्रामीणों ने 21 दिसम्बर को बहुउद्देशीय शिविर त्यूणी में एसडीएम के समक्ष यह शिकायत दर्ज कराई थी। एसडीएम ने एक सप्ताह में काम शुरू कराने के निर्देश दिए है। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। निवर्तमान प्रधान सीता देवी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया के ढाई माह बीतने के बाद भी विभाग और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते काम शुरू नहीं हो पाया है। चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ आन्दोलन करेंगे। अधिशासी अभियंता मनीष त्रिपाठी ने सहायक अभियंता आदित्य नाथ ठाकुर को संबंधित ठेकेदार की अर्नेस्ट मनी जब्त करने के निर्देश दिए हैं। दूसरे ठेकेदार को कार्य शुरू करने के लिए कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।