गलवान घाटी में चीन की कायरतापूर्ण हरकत पर लोगों का उबाल बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को सेलाकुई और चकराता में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। लोगों ने चाइना का पूतला फूंककर चाइनीज सामान के बहिष्कार का संकल्प भी लिया। सेलाकुई में एक किरण सामाजिक संस्था के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं ने चाइना की कायरतापूर्ण हरकत पर आक्रोश प्रकट किया। युवाओं ने ज्वाला जी माता मंदिर से शहीद सत्येंन्द्र चौक तक विरोध रैली निकालकर चाइना सरकार के पुतले और चाइनीज सामान को आग के हवाले किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे भी लगाये। इससे पूर्व शहीद स्मारक पर देश की रक्षा में प्राण न्योच्छावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस मौके पर अमित अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, ललित गुप्ता, शेखर बंसल, तुषार अग्रवाल, तुषार श्रीवास्तव, विराट कुमार, अमरजीत सिंह, रितिक कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, छावनी बाजार चकराता में भी स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने चीन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे शहीद चौक पर एकत्र स्थानीय लोगों ने सबसे पहले सेना के शहीद जवानों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने चाइना सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान चाइनीज सामान के बहिष्कार का संकल्प भी लिया गया। प्रदर्शन में पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड चंदन रावत, सभासद राजेश तोमर, आनंद राणा, मोनिका अग्रवाल, राजवीर राठौर, सत्यपाल चड्ढा, अनिल चांदना, अरविंद कुकरेजा, दलीप सिंह, सोनू सिंह, प्रिंस नागपाल, मोनित दुसेजा, अनूप चौरसिया, आशीष कुकरेजा, वीरेन्द्र, विक्रम शाह, चमन चौहान, अनिल वोरा, राजेन्द्र थापा, निकित जैन, अतर सिंह आदि शामिल रहे।
अगली स्टोरी