ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरट्रैफिक उल्लंघन में 120 वाहनों का चालान

ट्रैफिक उल्लंघन में 120 वाहनों का चालान

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मुनिकीरेती पुलिस ने शिकंजा कसा। विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर 120 वाहनों के चालान कर जुर्माना वसूला...

ट्रैफिक उल्लंघन में 120 वाहनों का चालान
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 26 Oct 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मुनिकीरेती पुलिस ने शिकंजा कसा। विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर 120 वाहनों के चालान कर जुर्माना वसूला गया। औचक कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही।

रविवार को मुनिकीरेती पुलिस ने संभावित हादसों की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भद्रकाली तिराहा, तपोवन, शिवपुरी, खारास्रोत पुल के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने व्यावसायिक और बाहरी प्रांतों से आने वाले वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली। कागजात भी चेक किए। कागजात के अभाव, ओवरलोडिंग, हेलमेट नहीं पहनने पर चालान की कार्रवाई की। विभिन्न नाकों पर पुलिस को चेकिंग करते देख वाहन चालकों में हड़कंप रहा। हालत यह हुई कि कई वाहन चालकों ने पुलिस को चेकिंग करते देख गलियों का रुख किया।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते चेकिंग अभियान चलाया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें