ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरधार्मिक अनुष्ठान के बाद मुडवाण गांव में मिलन समारोह की धूम

धार्मिक अनुष्ठान के बाद मुडवाण गांव में मिलन समारोह की धूम

मुडवाण गांव में चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के बाद शनिवार को कर्मचारी मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें ग्रामीण महिला पुरुषों ने सामुहिक रूप से नाचते गाते समारोह की खुशीयां...

धार्मिक अनुष्ठान के बाद मुडवाण गांव में मिलन समारोह की धूम
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 15 Jun 2019 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नाग देवता मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद समारोह आयोजित चकराता। हमारे संवाददातामुडवाण गांव में चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के बाद शनिवार को कर्मचारी मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें ग्रामीण महिला-पुरुषों ने सामूहिक रूप से नाचते गाते समारोह की खुशियां बांटी। मुडवाण गांव में नव निर्मित नाग देवता मंदिर में चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और मूर्ति स्थापना के बाद शनिवार सुबह आयोजित कर्मचारी मिलन समारोह में ग्रामीणों ने उत्साह दिखाया। सुबह मंदिर में देव दर्शन और पूजा अर्चना के बाद ग्रामीण महिला और पुरुष पारंपरिक वेश भूषाओं में पंचायती आंगन में एकत्र हुए। जहां लोक गीतों की धुन पर नाचते गाते उन्होंने समारोह की खुशीयां बांटी। महिलाओं और पुरुषों ने जेठा भांण्जा जातिया.., सलो बादा.., देऊरे बाजे ढोलो.. आदि गीतों पर जमकर ठुमके लगाये। दिनभर पंचायती आंगन लोक गीतों और नृत्य से गुलजार रहा। देर शाम तक नाच गाने के बाद गांव में दावतों का दौर भी चला। इससे पूर्व में आयोजित बैठक में हर वर्ष कर्मचारी मिलन समारोह मनाने का निर्णय भी लिया गया। इस मौके पर सरदार सिंह चौहान, केदार सिंह चौहान, प्रताप सिंह, जालम सिंह, श्याम सिंह, मोहन सिंह चौहान, कुंदन चौहान, हंसराम, खजान सिंह, दौलत सिंह, नारायण सिंह, बलबीर, सुनील, जयपाल चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें