ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरमहाविद्यालय में कार्यक्रम का एबीवीपी ने किया विरोध

महाविद्यालय में कार्यक्रम का एबीवीपी ने किया विरोध

आचार संहिता के दौरान महाविद्यालय डाकपत्थर में कार्यक्रम का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। छात्र संगठन ने मामले में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की...

महाविद्यालय में कार्यक्रम का एबीवीपी ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 20 Apr 2019 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददाताआचार संहिता के दौरान महाविद्यालय डाकपत्थर में कार्यक्रम का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। छात्र संगठन ने मामले में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार सुबह छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें कार्यकर्ताओं ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश में जारी आचार संहिता के कारण एबीवीपी ने 11 मार्च को अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया था। लेकिन, महाविद्यालय के प्राचार्य ने 22 अप्रैल को कॉलेज में कार्यक्रम को अनुमति प्रदान की है। जो कि, सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसे एबीवीपी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि, कॉलेज में 22 अप्रैल को कार्यक्रम हुआ, तो संगठन उसका विरोध करेगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी से भी मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में शुभम गर्ग, दिव्या राणा, अभिषेक चौहान, रजत राणा, बलमीत कौर, शुभम राठौर, आशीष, संजय, अनिकेत सैनी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें