ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरएबीवीपी ने स्थापना दिवस पर किया मेघावियों को सम्मानित

एबीवीपी ने स्थापना दिवस पर किया मेघावियों को सम्मानित

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संगठन की ओर से वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेघावी...

एबीवीपी ने स्थापना दिवस पर किया मेघावियों को सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 09 Jul 2019 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददातासरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संगठन की ओर से वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंगलवार सुबह विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य चर्चित और प्रधानाचार्य अब्बल सिंह तोपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अभाविप के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि यह संगठन छात्रहितों के लिए कार्य करने वाला सबसे बड़ा छात्र संगठन है। संगठन को छात्रहितों के लिए कार्य करते हुए 70 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। हमारा उद्देश्य देश के कोने-कोने में राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करना है। उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओं से भी लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य निर्माण करने की बात कही। इसके बाद क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से बोर्ड परीक्षा के मेघावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इसमें हाई स्कूल के तुषार, रश्मि, तनिशा व इंटरमीडिएट से वैष्णवी डोगरा, अभिषेक साहू, विधि साहू, राधिका, अब्दुल मलिक, फरहीन आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री दिव्या राणा, प्रांत छात्रावास प्रमुख शुभम गर्ग, अभिषेक चौहान, हैदर अली, साहिब, रजत राणा, मोहित पाल, नफीस, रोहित पाल, शुभम राठौर, मुकुल पंकज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें