ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरडेंगू की रोकथाम को लेकर निकाली जागरूकता रैली

डेंगू की रोकथाम को लेकर निकाली जागरूकता रैली

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर के छात्र-छात्राओं ने डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान लोगों को डेंगू के प्रति सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया...

डेंगू की रोकथाम को लेकर निकाली जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 23 Sep 2019 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर के छात्रों ने डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान लोगों को डेंगू के प्रति सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया।सोमवार सुबह महाविद्यालय प्रांगण से आयोजित जागरूकता रैली का शुभारम्भ प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरएस असवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से रैली के बाद भी अपने आस पड़ोस और नाते रिश्तेदारों को भी डेंगू जैसी भयंकर बीमारी के प्रति जागरूक करने की अपील की। कहा कि डेंगू बीमारी से जागरूकता ही बचाव है। इसके बाद हाथों में बैनर पोस्टर लिए छात्र-छात्राओं ने डाकपत्थर क्षेत्र में रैली निकाली। रैली में छात्र जन-जन का एक ही नारा, डेंगू मुक्त हो शहर हमारा आदि नारे लगाते हुए आगे बढ़े। रैली के समापन पर महाविद्यालय में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएचसी विकासनगर के डॉ. विजय सिंह और डॉ. अमित अग्रवाल ने छात्रों को डेंगू वायरस के बारे में मूलभूत जानकारी दी। मौके पर डॉ. वीरेन्द्र जोशी, आशुतोष त्रिपाठी, योगेश भट्ट, दीप्ति बगवाड़ी, महेन्द्र सिंह पंवार, मनीष, सोनिया, आरती, ममता, कुसुम, वैशाली, मोहित आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें