लाइफ सेवर ब्लॅड ग्रुप देहरादून और आईएमए ब्लड बैंक की ओर से छावनी बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वेच्छा से स्थानीय लोगों ने 90 यूनिट रक्तदान किया। शुक्रवार सुबह छावनी बाजार के शहीद चौक पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ समाज सेवी दिनेश चांदना ने किया। आईएमए ब्लड बैंक की टीम ने विधिवत जांच के बाद लोगों का रक्त एकत्र किया। शिविर के समापन पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी बांटे गये। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनूप नयाल, छावनी परिषद के सभासद कमल रावत, अनिकेत भरतरी, कमल रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष केशर चौहान, अनिल चांदना, आनंद राणा, संयम जैन, आशीष कुकरेजा, उत्कर्ष मेहता, मनीष कुकरेजा, डॉ. भुवेश सिंह, ऋतु कैंथोला, उपेंद्र, संजय रावत, संदीप धीमान, सिया राम आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी