ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरशिविर में 123 लोगों की आखों की जांच की

शिविर में 123 लोगों की आखों की जांच की

जैनाचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज के अवतरण दिवस पर सागर चेतना प्रवाह न्यास की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ...

शिविर में 123 लोगों की आखों की जांच की
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 01 Nov 2020 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददाता

जैनाचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज के अवतरण दिवस पर सागर चेतना प्रवाह न्यास की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 123 लोगों की आंखों की जांच कर उचित परामर्श दिए।

रविवार सुबह विवेकानंद नेत्रालय देहरादून के सहयोग से ज्ञानदेवी रोहिला स्मारक सत्संग भवन मंडी चौक पर आयोजित शिविर का शुभारम्भ सागर चेतना प्रवाह न्यास के प्रबंधक राजकुमार जैन ने किया। उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों से शिविर का बढ़चढ़ कर लाभ उठाने की बात कही। इसके बाद विवेकानंद अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नेत्र रोगियों की जांच की। शिविर में 32 रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। जिनमें से चयनीत 16 रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए देहरादून अस्पताल ले जाया गया है। शिविर में विजय कुमार जैन, डॉ. कवेन्द्र सिंह, भारती कश्यप, अशोक कुमार जैन, पूनम जैन, सतीश जैन, आशीष जैन, विभोर जैन, वैभव जैन, अभिनव जैन, डॉ. प्रवेश गुप्ता, महेन्द्र रोहिला, शीशपाल नेगी, तेज बहादुर, शुभम, विजय कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें