ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरभोजनमाताओं ने मुहं पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

भोजनमाताओं ने मुहं पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

प्रदेश सरकार पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप

भोजनमाताओं ने मुहं पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 17 Jan 2020 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप

विकासनगर। हमारे संवाददाता

मानदेय बढ़ाने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर चौदह दिनों से बीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रही भोजनमाताओं ने शुक्रवार को मुहं पर काली पट्टी बांध कर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ विरोध जताया। मानदेय बढ़ाने और अक्षय पात्र योजना लागू होने के बाद उनके भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रही भोजनमाताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। जबकि नियुक्ति के बाद से ही आज उन्होंने बिना अवकाश लिए सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवा दी है।

भोजनमाता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष उषा देवी और प्रदेश महामंत्री बिट्टो देवी ने कहा कि शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार के कारिंदों के पास उनकी समस्याओं को सुनने का भी समय नहीं है। बीईओ कार्यालय में तीन दिसंबर से रात दिन का धरना प्रदर्शन शुरू करने के बावजूद अभी तक विभाग के किसी भी बड़े अधिकारी ने उनका हाल तक नहीं जाना। प्रदर्शन करने वालों में अंबिका थापा, उमा पाल, पुष्पा, कुसुम, सीता, सुमन, संजी देवी, उर्मिला, बीना, काजल गुप्ता, रामवती, नीलम, श्यामो देवी, शोभा, प्रमिला, कमला राणा, लक्ष्मी, सरला, माधुरी तोमर, झूलो देवी, सुनीता, रेनू, रेखा चौधरी, बबीता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें