Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़vegetables prices increase after rain potato onion tomato rates will surprise you

बारिश के बाद सब्जियों के दामों में जमकर उछाल, आलू-प्याज, टमाटर के रेट करेंगे हैरान

  • आवक कम होने से पिछले 15 दिनों की तुलना में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। फुटकर सब्जी विक्रेता मुमताज गौड़ का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। लहसुन और धनिया बाजारों में 400 रुपये किलो बिक रहा है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 04:44 AM
share Share

बारिश में लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बारिश की वजह से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर, सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल हुआ है। ज्वालापुर सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक 50 फीसदी तक कम हो गई है। 

सब्जी मंडी में फुटकर विक्रेताओं को कम सब्जियां उपलब्ध हुई। सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से मंडी के भीतर थोक में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। इस कारण बाजारों में भी ग्राहकों को सब्जी महंगे दामों पर बेची गई। 

सब्जियों के दाम बढ़ने से महिलाएं परेशान हैं। बढ़े दामों ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। महिलाओं को सब्जियों के दाम बढ़ने के बाद घर का बजट दोबारा बनाना पड़ रहा है। हाल के दिनों में सब्जी मंडी में दिल्ली, हिमाचल, नागपुर, गाजियाबाद, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र और अन्य राज्यों से 50 फीसदी कम वाहन सब्जियां लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। 

आवक कम होने से पिछले 15 दिनों की तुलना में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। फुटकर सब्जी विक्रेता मुमताज गौड़ का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। लहसुन और धनिया बाजारों में 400 रुपये किलो बिक रहा है। मटर 150 और शिमला मिर्च 100 रुपये किलो बेच रहे है। प्याज के दाम भी बढ़ गए है। फुटकर सब्जी विक्रेता शाहरुख ने बताया कि बारिश के कारण अन्य राज्यों से सब्जियों की आवक कम है। कम संख्या में वाहन सब्जियां लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। फुटकर में ग्राहकों को बढ़े दामों पर सब्जी मिल रही है।

सब्जी के थोक विक्रेता शाहिद मंसूरी का कहना है कि बारिश के कारण मंडी में सब्जियों की आवक कम है। सब्जी महंगी बिक रही है। 15 दिनों की तुलना में दाम बढ़े हैं। बाजारों में प्याज 55 रुपये किलो बिक रहा है।

कितने बढ़े दाम

सब्जी दाम पहले दाम अब

टमाटर 25 35

आलू 20 30

प्याज 30 55

लौकी 10 30

शिमला मिर्च 80 100

मटर 70 150

भिंडी 20 40

लहसुन 280 400

धनिया 250 400 नोट दाम रुपये में प्रति किलो के हिसाब से है।

बारिश के चलते सब्जियों की आवक 50 फीसदी कम है। निर्देश मिलने पर लोगों को काउंटर लगा कर कम दरों में सब्जियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

नंदनी उनियाल, सचिव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें