Woman Arrested for Unintentional Murder of Father-in-law in Uttarkashi ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में बहू गिरफ्तार, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsWoman Arrested for Unintentional Murder of Father-in-law in Uttarkashi

ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में बहू गिरफ्तार

कहासुनी में ससुर के सिर पर डंडे से वार मौत के घाट उतारने के आरोप में एक महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरूवार को न्यायालय के सम

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 26 Dec 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on
ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में बहू गिरफ्तार

कहासुनी में ससुर के सिर पर डंडे के वार से मौत के मामले में एक महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बीते दिवस डुंडा ब्लॉक के गाजणा स्थित न्यूगांव निवासी मुकेश असवाल ने कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पिता की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई की पत्नी 32 वर्षीय विमला देवी ने बीते मंगलवार की सांय को उनके पिता 62 वर्षीय हुकम सिंह असवाल के साथ झगड़ा किया। झगड़े के दौरान विमला ने अपने ससुर के सिर पर डण्डा मारा, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर बीएनएस की धारा 105 में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।

एसपी के निर्देशन में मामले की विवेचना एसआई दीपक रावत के सुपुर्द की गयी। कोतवाली पुलिस टीम ने उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये मात्र 4-5 घण्टे के अन्दर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। एसआइ दीपक ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।