ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीपुरोला के तीन वार्डो में एक माह से नही आया पानी

पुरोला के तीन वार्डो में एक माह से नही आया पानी

पुरोला नगर पंचायत के तीन वार्डो में गत एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। जिस कारण स्थानीय लोगों को हैंडपंप व प्राकृतिक स्रोत से ही पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। मंगलवार को ग्रामीणों ने पुरोला...

पुरोला के तीन वार्डो में एक माह से नही आया पानी
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीTue, 28 Nov 2017 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरोला नगर पंचायत के तीन वार्डों में गत एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। जिस कारण स्थानीय लोगों को हैंडपंप व प्राकृतिक स्रोत से ही पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। मंगलवार को ग्रामीणों ने पुरोला में जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया और जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की । पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक पुरोला गांव, दो श्रीगुल देवता तथा वार्ड तीन छाड़ा खड्ड विद्या मंदिर में एक माह पूर्व से पेयजल आपूर्ति बाधित है। लेकिन विभाग उसको ठीक करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार जल संस्थान के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन उसके बाद भी स्थिति नहीं सुधर पाई। जिस कारण ग्रामीणों को दूर दराज स्थित हैंडपंप व प्राकृतिक स्रोत से ही पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। वहीं मंगलवार को तीनो वार्डों के ग्रामीण नव क्रांति के संयोजक गजेंद्र सिंह चौहान एवं क्षेत्र पंचायत छाड़ा सुरमा देवी के नेतृत्व में जुलूस के साथ जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग के कर्मचारी होटल एवं लॉजों में पानी की अतिरिक्त सप्लाई कर इन वार्डों की पेयजल आपूर्ति बंद कर देते हैं। जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अंदर पानी की आपूर्ति व क्षेत्र में तैनात फिटर का स्थानांतरण नहीं किया गया। तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में इंदिरा देवी, जगदम्बा,पन्ना, राजुली, आशा, कविंद असवाल, अरविंद खण्डूडी, सोमेश्वर प्रसाद, बलवीर असवाल, मनवीर राणा आदि मौजूद थे ।फोटो कैप्शन - 28 यूकेआई 01पुरोला जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन करते ग्रामीण नगर क्षेत्र के वार्ड न01,2,3 एवं छाड़ा गाँव में गत एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण महिलाओं एवं नगर वासियो ने मंगलवार को जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर दो दिन के अंदर पेयजल आपूर्ति बहाल न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें