ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीधारकोट के ग्रामीण खच्चरों से ढ़ो रहे पानी

धारकोट के ग्रामीण खच्चरों से ढ़ो रहे पानी

चिन्यालीसौड़ तहसील के ग्राम पंचायत धारकोट के बट्टा, सिल्यारी, जुगत्याना में इन दिनों ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पेयजल आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों को दो किमी दूर-दराज स्थित प्राकृतिक...

धारकोट के ग्रामीण खच्चरों से ढ़ो रहे पानी
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीMon, 03 Jun 2019 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

चिन्यालीसौड़ तहसील के ग्राम पंचायत धारकोट के बट्टा, सिल्यारी, जुगत्याना में इन दिनों ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पेयजल आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों को दो किमी दूर-दराज स्थित प्राकृतिक स्रोत से खच्चरों व पीठ पर लादकर पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। जिसमें ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। चिन्यालीसौड़ तहसील के जंगलो में लगी आग व भीषण गर्मी के चलते प्राकृतिक स्रोत सूखते जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है। सोमवार को चिन्यालीसौड़ तहसील के ग्राम पंचायत धारकोट की प्रधान रोशनी गुंसाई चिन्यालीसौड़ तहसील पहुंची। जहां रोशनी ने तहसीलदार को एक ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि उनके गांव धारकोट बट्टा, सिल्यारी, जुगत्याना में गर्मी शुरू होते ही जल संकट विकराल हो गया है। ग्राम पंचायत के पानी के स्रोत दम तोड़ चुके हैं। इसके कारण ग्रामवासी सुबह से शाम तक पानी के लिए परेशान हैं। प्राकृतिक स्रोत के कारण ठप हुई गांव की पेयजल आपूर्ति के बाद ग्रामीण दूर-दराज स्थित गदेरे से पानी ढोने को विवश है। कहा कि गांव में स्थाई पेयजल आपूर्ति के लिए कई बार जल प्रबंधन इकाई को हल निकालने की बात कही गई। लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। जिससे हर वर्ष यहां लोगों को गर्मी में जल संकट का सामना करना पड़ता है। कहा कि गांव में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीण खच्चरों व अपने संसाधनो के सहारे अपने तथा अपने मवेशियों के लिए पानी की आपूर्ति कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें