ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीएनएसएस दिवस पर स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

एनएसएस दिवस पर स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

एनएसएस दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय इंटर कालेज नेताला में एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान छात्राओं ने विद्यालय परिसर में साफ सफाई...

एनएसएस दिवस पर स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 25 Sep 2021 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएसएस दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय इंटर कालेज नेताला में एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान छात्राओं ने विद्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

राइंका नेताला में आयोजित शिविर का प्रधानाचार्य विजय मल यादव ने किया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम मन से प्रयास करते हैं तो सफलता निश्चित है। वहीं कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कोठारी ने स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब हमारा पर्यावरण साफ सुथरा होगा, तभी हमारा शरीर स्वच्छ रह सकता है। वहीं उन्होंने स्वयं सेविकाओं को एनएसएस का महत्व, उसके उद्देश्य व अनुशासन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्वयं सेविकाओं ने विद्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर रश्मि गैरोला, विनीता बिष्ट, रामलाल शाह, विनीता बहुगुणा, जगत सिंह चौहान, वसुंधरा, सुरेश चंद्र नौटियाल, राम गोविंद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें