ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीपानी न आने पर ग्रामीणों ने जल संस्थन कार्यालय में किया प्रदर्शन

पानी न आने पर ग्रामीणों ने जल संस्थन कार्यालय में किया प्रदर्शन

पेयजल किल्लत से जूझ रहे कोटियाल गांव के ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंच जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणें ने विभाग पर उपभोक्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जल्द पेयजल समस्या का...

पानी न आने पर  ग्रामीणों ने जल संस्थन कार्यालय में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीMon, 10 Jun 2019 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

पेयजल किल्लत से जूझ रहे कोटियाल गांव के ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंच जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणें ने विभाग पर उपभोक्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जल्द पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की। वहीं विभागीय अधिकारियों की ओर से त्वरित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।कोटियाल गांव में बीते एक साल से पेयजल किल्लत बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कई बार गुहार लगाने के बावजूद जल संस्थान द्वारा कोई कर्रवाई नहीं की गई। जिससे आक्रोशित होकर सोमवार को गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विभाग के कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल संस्थान कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि भारी-भरकम बिल चुकाने के बावजूद ग्रामीणों को हर साल गर्मियों के मौसम में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है, लेकिन विभाग के अधिकारी आज तक समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं कर पाए हैं। उन्होंने शीघ्र ही पेजयल समस्य का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान सुनील गुसांई, उर्मिला देवी, बीना देवी, सावित्री देवी,आशा देवी, प्रेमा देवी, चंद्रकला, गीता देवी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें