Villagers Protest Against Additional Water Pipeline in Dang-Pokhari मुख्य स्रोत से अतिरिक्त पेयजल लाइन जोड़ने का विरोध, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsVillagers Protest Against Additional Water Pipeline in Dang-Pokhari

मुख्य स्रोत से अतिरिक्त पेयजल लाइन जोड़ने का विरोध

डांग-पोखरी के ग्रामीण जल जीवन मिशन के अंतर्गत अतिरिक्त पेयजल पाइप लाइन के विरोध में कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि यह पाइप लाइन मुख्य पेयजल लाइन से न जोड़ी जाए, बल्कि अलग...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 26 Dec 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य स्रोत से अतिरिक्त पेयजल लाइन जोड़ने का विरोध

जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव डांग-पोखरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पृथक व अतिरिक्त बिछाई जाने वाली पाइप लाइन के विरोध में ग्रामीण गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर अतिरिक्त पेयजल लाइन को गांव की मुख्य पेयजल लाइन से न जोड़कर अलग प्राकृतिक स्रोत से जोड़ने की मांग रखी। ग्रामीणों के साथ पहुंची पोखरी गांव प्रधान प्रेमलता नेगी ने डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि पोखरी-लदाड़ी पेयजल योजना के अंतर्गत मुख्य टैंक से डांग के लिए दो इंच मोटी पाइप संचालित पृथक से संचालित है और पर्याप्त मात्रा में गांव के लिए जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग जल जीवन मिशन के तहत पृथक व अतिरिक्त बिछाई जाने वाली पाइप लाइन को मुख्य पेयजल लाइन से जोड़ना चाहता है, जो कि न्याय संगत नहीं है। क्योंकि उक्त पेयजल लाइन एवं स्रोत से ही ग्राम पोखरी, डांग, कोटी, लदाड़ी, एनआईएम मार्ग, कालेश्वर मार्ग, डांग सेरा, कंसेण आदि घनी आबादी वाले क्षेत्र में इसी जल स्रोत से जलापूर्ति की जा रही है। मुख्य जल स्रोत पर लगातार जल स्तर घट रहा है। ऐसे में अतिरिक्त पेयजल लाइन से जोड़ने पर दिक्कतें पैदा हो सकती है। यदि मुख्य स्रोत से अतिरिक्त लाइन जोड़ी जाती है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।