ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीचिन्यालीसौड़ में विभिन्न संगठनों ने सीएम को सौंपा मांगों का पुलिंदा

चिन्यालीसौड़ में विभिन्न संगठनों ने सीएम को सौंपा मांगों का पुलिंदा

चिन्यालीसौड़ में आर्च बृज का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड राज्य निर्माण चिह्नित आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भंडारी ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीएम से...

चिन्यालीसौड़ में विभिन्न संगठनों ने सीएम को सौंपा मांगों का पुलिंदा
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीTue, 18 Sep 2018 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

चिन्यालीसौड़ में आर्च बृज का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड राज्य निर्माण चिह्नित आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भंडारी ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीएम से मांग की है कि आंदोलनकारियों की पेंशन 3100 से बढ़ाकर 5000 की जाय। साथ ही उन्होंने आंदोलनकारियों तथा उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग की। आंदोलनकारियों की अन्य मांगों को भी ज्ञापन के माध्यम से सीएम के सामने रखा । भाजपा नेता डा.विजय बड़ोनी ने अपने ज्ञापन में चिन्यालीसौड़ में हो रही पानी की समस्या के निदान के लिए शासन स्तर पर लटकी 2 पम्पिंग योजनाओं की स्वीकृति की मांग की है। वहीं कूड़ा निस्तारण हेतु डंपिंग जोन के लिए ठोस योजना की मांग,ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य से प्रभावित व्यवसायों 2 लाख का मुआवजा, सिलक्यारा बैंड से बड़कोट तक सुरंग निर्माण करने वाली कंपनी को लोकल लोगों को रोजगार देने की मांग की है। वहीं चिन्यालीसौड़ के पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा जय प्रकाश भट्ट ने 2016 में आई आपदा से प्रभावित हरिला गाड़ में बाढ़ सुरक्षा कार्य किये जाने की मांग की। इसके साथ ही उदय पाल परमार, पूनम रमोला, प्रकाश रमोला, सहित कई स्थानीय लोगों ने ज्ञापन प्रेषित कर अपनी समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें